लाइन से निकली चिगारी ने जला दी गन्ना की फसल

दोघट कस्बे के जंगल में हाइटेंशन विद्युत लाइन से निकली चिगारी से पांच किसानों की 14 बीघा गन्ने की फसल जल गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 09:10 PM (IST)
लाइन से निकली चिगारी ने जला दी गन्ना की फसल
लाइन से निकली चिगारी ने जला दी गन्ना की फसल

बागपत, जेएनएन। दोघट कस्बे के जंगल में हाइटेंशन विद्युत लाइन से निकली चिगारी से पांच किसानों की 14 बीघा गन्ने की फसल जल गई। नाराज किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा कर प्रदर्शन किया।

किसानों ने बताया कि विद्युत लाइन से चिगारी निकलकर गन्ने की फसल पर गिर गई, जिसके बाद गन्ने की फसल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पांच किसानों की लगभग 14 बीघा गन्ने की फसल जल गई। किसानों ने मिट्टी व पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया। दोघट निवासी इलियास की छह बीघा, अफलातून की दो बीघा, मनोज की दो बीघा, सुधीर की दो बीघा व दो बीघा फसल इदरीशपुर निवासी पवन की जल गई। हादसे से नाराज किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा किया। आरोप लगाया कि जर्जर तारों को बदलवाने की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया है। किसानों ने फसल के मुआवजे की मांग की है। इस मौके पर कुलदीप उर्फ भूरा, विनय, मनोज, साबर अली, राजीव, सलीम, गय्यूर, इरफान, योगेंद्र, सोनू, घोलू, जुनैद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी