एसडीएम ने पकड़े बने-अधबने पटाखे

संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत): दिन ढले एसडीएम ने फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में बने व अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 09:50 PM (IST)
एसडीएम ने पकड़े बने-अधबने पटाखे
एसडीएम ने पकड़े बने-अधबने पटाखे

संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत): दिन ढले एसडीएम ने फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में बने व अधबने पटाखों की खेप जब्त कर पुलिस के सुपुर्द की। बाकी दो फैक्ट्रियों पर ताला लटका मिलने पर टीम वापस लौट गई।

शुक्रवार शाम एसडीएम पुलकित गर्ग ने तहसीलदार यदुवंश कुमार को साथ लेकर पाठशाला मार्ग स्थित पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। यहा एसडीएम को मजदूर पटाखे बनाते हुए मिले। इतना ही नहीं कमरे में रखा भारी मात्रा में बने व बाहर बनने को तैयार पटाखे मिले। एसडीएम के मुताबिक करीब दो लाख के पटाखे हैं, जिनका वजन कई कुंतल है। प्रशासन ने पकड़ी खेप थाना पुलिस के सुपुर्द की। छापामारी की जानकारी चंद मिनटों में आग की तरह फैल गई। नई बस्ती की दोनों फैक्ट्रियों के मालिक सचेत हो गए। जब टीम मौके पर पहुंची तो एक फैक्ट्री बंद थी तथा दूसरी में कोई सामान नहीं मिला। एसडीएम ने फैक्ट्री मालिकों को लाइसेंस बनने के बाद ही पटाखे मानक अनुसार बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम का कहना है अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी