977 फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया टीका, 57 रहे गैरहाजिर

कोरोना से सरकारी महकमों में अग्रणी रहने वाले कर्मचारियों को कोरोना का सुरक्षा टीका लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:28 PM (IST)
977 फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया टीका, 57 रहे गैरहाजिर
977 फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया टीका, 57 रहे गैरहाजिर

बागपत, जेएनएन। कोरोना से सरकारी महकमों में अग्रणी रहने वाले कर्मचारियों को कोरोना को सुरक्षा टीका लगाया गया। दूसरे दिन भी फ्रंटलाइन वर्करों को विभिन्न बूथों पर टीका लगाया। निर्धारित लक्ष्य में से 57 कर्मचारी टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंचे। जिले में 94.49 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।

हेल्थवर्करों के साथ अब विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना से संरक्षित कर लिया गया है। टीकाकरण कराने के बाद सभी को मास्क लगाने के लिए भी जागरूक कर रहे है। सभी को भीड़भाड़ वाली जगहों में जाते समय सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपा सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में एक सत्र में टीकाकरण किया गया, यहां पर 64 लक्ष्य के सापेक्ष 42 को टीका लगा है। सर्वोदय पैरामेडिकल कालेज में एक बूथ पर 64, दूसरे पर 57 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष यहां पर 115 को टीका लगा। बड़ौत सीएचसी पर एक बूथ पर 122, दूसरे पर 83 के सापेक्ष 195 को टीका लगा। बड़ौत आस्था हास्पिटल में 100 से 98 को टीकाकरण किया गया। बिनौली सीएचसी के एक बूथ पर 86, दूसरे पर 87 को टीकाकरण का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 183 को टीका लगा। छपरौली सीएचसी के एक बूथ पर 92 दूसरे पर 97 लक्ष्य के सापेक्ष 190 को टीका लगा। खेकड़ा सीएचसी के एक बूथ पर 94, दूसरे पर 95 लक्ष्य के सापेक्ष 154 को टीकाकरण किया गया है। सभी सीएचसी और दो प्राइवेट हास्पिटल में 1034 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 977 को टीका लगा और 57 टीका लगवाने से वंचित रहे।

chat bot
आपका साथी