कोटेदार के खिलाफ उपभोक्तओं का हंगामा

बालैनी क्षेत्र के मवीकला गांव में कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:18 PM (IST)
कोटेदार के खिलाफ उपभोक्तओं का हंगामा
कोटेदार के खिलाफ उपभोक्तओं का हंगामा

बागपत, जेएनएन। बालैनी क्षेत्र के मवीकला गांव में कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने हंगामा किया।

उपभोक्ताओं ने बताया कि गांव में राशन की दुकान योगेश कुमार के नाम पर आवंटित है। आरोप है कि कोटेदार योगेश कुमार उनको पूरा राशन नहीं देता है। आपत्ति करने पर तरह-तरह की धमकी देता है। उन्होंने अफसरों से कोटेदार की एक बार फिर शिकायत की। हंगामा करने वालों में उपभोक्ता विमला, कश्मीरी, बीना, प्रियंका, पीतम, जगमोहन, हरेंद्र आदि मौजूद रहे।

उधर, जिला आपूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि गांव में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। वहीं कोटेदार योगेश कुमार का कहना है कि गांव की पार्टीबाजी के चलते उनकी शिकायत की जा रही है। उन पर लगाए गए आरोप निराधार है।

chat bot
आपका साथी