धूप में डेढ़ डिग्री लुढ़क गया पारा

दो दिन घना कोहरा पड़ने के बाद रविवार को मौसम साफ रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 10:58 PM (IST)
धूप में डेढ़ डिग्री लुढ़क गया पारा
धूप में डेढ़ डिग्री लुढ़क गया पारा

बागपत, जेएनएन। दो दिन घना कोहरा पड़ने के बाद रविवार को मौसम साफ रहा। हालांकि तड़के हल्का कोहरा पड़ा, लेकिन सुबह सात बजे मौसम साफ हो गया। दिनभर धूप निकली, लेकिन तापमान लुढ़क गया। हल्की ठिठुरन ने लोगों को फिर गर्म कपड़ों में लिपटने को मजबूर किया।

न्यूनतम तापमान नौ तथा अधिकतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। गत दिवस न्यूनतम तापमान 10.5 व अधिकतम 25.7 डिग्री था। वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा। एयर क्वालिटी इंडेक्स 303 रहने के कारण दिल के मरीजों को संभलकर रहने की जरुरत है। सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने लोगों से प्रदूषित स्थानों पर नहीं जाने तथा धूमपान नहीं करने की सलाह

दी है। कोरोना की वजह से बढ़ाए गए परीक्षा केंद्र

कोरोना महामारी की वजह से इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बढ़ाए गए है। कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन कर परीक्षार्थियों को कक्षों में बैठाया जाएगा। वर्ष 2019-20 में हुई बोर्ड परीक्षा में 38 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 36 अशासकीय सहायता प्राप्त और दो राजकीय थे। इस बार चार राजकीय और 40 अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को केंद्र बनाया है। पहले भी वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र नहीं बताया था और इस बार भी। कोरोना था फिर भी बढ़ गए परीक्षार्थी

वर्ष 2019-20 की परीक्षा में जहां 31869 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पंजीकरण थे। इस बार वर्ष 2020-21 की परीक्षा में 32754 छात्र पंजीकृत हुए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में 499 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 386 अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में बढ़े है। बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थी

बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी--हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 9753, छात्राएं 6451, व्यक्तिगत में 268 छात्र, 76 छात्राएं है। कुल मिलाकर 16548 पंजीकृत विद्यार्थी है। इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्रा 8717, छात्राएं 5798 और व्यक्तिगत में 1355 छात्र, 336 छात्राए है। 16206 विद्यार्थी पंजीकृत हुए है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 32754 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

chat bot
आपका साथी