संक्रामक रोगों से बचाव को किया गया सफाई और सैनिटाइजर का स्प्रे

विशेष सफाई अभियान के तहत रविवार को भी नगर पालिका की ओर से शहर में सफाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:48 PM (IST)
संक्रामक रोगों से बचाव को किया गया सफाई और सैनिटाइजर का स्प्रे
संक्रामक रोगों से बचाव को किया गया सफाई और सैनिटाइजर का स्प्रे

बागपत, जेएनएन। विशेष सफाई अभियान के तहत रविवार को भी नगर पालिका की ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।

नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा और ईओ दुर्गेश मिश्र के निर्देशन शहर के सभी 25 वार्डों में सफाई, फॉगिग, एंटी लार्वा स्प्रे व सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। चेयरमैन ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में नियमित छिड़काव कराया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों को सुबह-शाम झाडू लगाने और कूड़ा उठाने वाले गाड़ियों को ढककर कूडा ले जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

उधर, दोघट नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा एंटी लार्वा का स्प्रे कराया गया। कस्बे के बीच में खाली पड़े स्थानों से घास फूंस, कूड़े के ढेर, नालियों एवं रास्तों की सफाई कराकर कूड़ा बाहर डंपिग स्थल तक पहुंचाया गया। नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता चौधरी के निर्देशानुसार 10 से 12 जुलाई तक अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी