विद्युत खंभे में करंट से भैंस की मौत, हंगामा

रामपुर मोहल्ला में किराए पर रहने वाला वसीम पुत्र बबली पशुओं की खरीद फरोख्त करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:16 PM (IST)
विद्युत खंभे में करंट से भैंस की मौत, हंगामा
विद्युत खंभे में करंट से भैंस की मौत, हंगामा

बागपत, जेएनएन। रामपुर मोहल्ला में किराए पर रहने वाला वसीम पुत्र बबली पशुओं की खरीद फरोख्त करता है।

रविवार सुबह करीब 10 बजे भैंस खरीदकर घर जा रहा था। छोटा डाकखाना वाली गली में मोड़ पर लगे विद्युत खंभे में आए करंट की चपेट में भैंस आ गई। वसीम को भी करंट लगा, लेकिन वह बच गया। परंतु भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों को फोन पर सूचना देकर लाइन कटवाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं कटी। कुछ देर बाद विभागीय कर्मी भी मौके पर पहुंचे। आपूर्ति कटवाकर खंभे में आए फाल्ट को दूर किया। आक्रोशित लोगों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ हंगामा किया। लोगों ने पीड़ित को नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। सर सैयद अहमद का जन्म दिवस मनाया

उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर एसोसिएशन के तत्वावधान में सर सैयद अहमद का जन्म दिवस मनाया। रविवार को मोहल्ला शोरगिरान स्थित उर्दू टीचर एसोसिएशन के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष हारुन अली मनव्वर ने बताया कि सर सैयद अहमद एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की। बैठक की अध्यक्षता यासीन अहमद ने की। इस दौरान एडवोकेट शकील अहमद, नूर मोहम्मद, शोएब, नूसा भाई आदि मौजूद रहे। महिला से मारपीट

ललियाना के नूरहसन और इन्तजार में काफी समय से विवाद चल रहा है। विवाद में रविवार को बिना वजह आबिद और अकील पुत्रगण नूरहसन ने इन्तजार की पत्नी सोमिना को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी पिलाना भेजा है। पुलिस ने एक आरोपी अकील को गिरफ्तार किया है। 30 ने किया रक्तदान

लहचौड़ा गांव में भारत सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन लगा। आसपास के युवाओं ने ग्रामीणों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया। ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा, डा. अंकिता, डा. बलदेव, डा. संजीव, डा. अमित, डा. समीम, आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी