दिन भर डेरा डाले रहे बिहार के कामगार

गैर प्रदेश से अपने घर जाने के लिए दिन भर कामगारों ने लख्मीचंद पटवारी कॉलेज के बाहर डेरा डाले रखा। अधिकारियों ने भूखे कामगारों को भोजन कराया। समझाने के बाद भी कामगार परिसर में बैठे रहे। बिहार के सैंकड़ों कामगार अभी भी परिसर में ठहरे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 07:15 PM (IST)
दिन भर डेरा डाले रहे 
बिहार के कामगार
दिन भर डेरा डाले रहे बिहार के कामगार

जागरण न्यूज नेटवर्क बागपत : गैर प्रदेश से अपने घर जाने के लिए दिन भर कामगारों ने लख्मीचंद पटवारी कॉलेज के बाहर डेरा डाले रखा। हरियाणा से आए कामगारों को यूपी के विभिन्न जिलों में भेजने के लिए दिल्ली हाइवे स्थित एलसीपी कॉलेज को केंद्र बनाया था। हजारों कामगार को बसों में सवार कर संबंधित जिलों में भेजा जा चुका है। इतना ही नहीं आसपास के जिलों से भी दर्जनों कामगार को पुलिस बागपत की सीमा में छोड़ गई। दो दिन पूर्व तक प्रशासन की तरफ से कामगारों को बस से उनके घर तक भेजा गया। मंगलवार सुबह दर्जनों कामगार एलसीपी कॉलेज के बाहर डेरा डाले बैठे रहे। अधिकारियों ने कामगारों को भोजन कराया और बसों के होने से इंकार किया। इस पर भी कामगार परिसर में ही डेरा डाले रहे। इनके अलावा परिसर में 100 से अधिक बिहार के कामगार है। बसों की व्यवस्था नहीं होने के कारण उक्त कामगार भी परिसर में ही ठहरे हैं। एसडीएम राजपाल सिंह का कहना है कि प्राइवेट बसों की व्यवस्था की जा रही है। जल्द बिहार के कामगारों को भी घर के लिए रवाना किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी