सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का समापन

बिनौली : धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 11:10 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का समापन

बिनौली : धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का सोमवार को समापन हुआ।

समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर हुए शिक्षा सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजसेवी शिक्षाविद वेदप्रकाश पांचाल ने कहा कि शिक्षा हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है। ग्रामीण अंचल में आज भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी है। इसके लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री साहब ¨सह ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी राष्ट्र उन्नति नहीं कर सकता। शिक्षा के साथ युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने की भी जरूरत है, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में भूमिका अदा कर सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशील चौधरी ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रसिद्ध भजनोपदशक सहदेव ¨सह बेधड़क ने समाज सुधार, देशभक्ति व हास्य से ओतप्रोत भजन सुनाया। इस अवसर पर प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रणवीर ¨सह, संचालन अरुण मलिक ने किया। नसीम प्रमुख, भोपाल ¨सह राणा, वीर ¨सह प्रधान, आनंदपाल राणा, बच्चू ¨सह, ब्रजमोहन शर्मा, डूंगर ¨सह, राजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी