वार्षिकोत्सव पर विद्यार्थियों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सुभानपुर के माधव सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथि व स्कूल प्रबंधतंत्र ने पुरस्कृत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 10:01 PM (IST)
वार्षिकोत्सव पर विद्यार्थियों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
वार्षिकोत्सव पर विद्यार्थियों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बागपत, जेएनएन। सुभानपुर के माधव सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथि व स्कूल प्रबंधतंत्र ने पुरस्कृत किया।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम शकुंतला गौतम ने मां सरस्वती व मां भारती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बेहतर शिक्षा पाकर बच्चे आइएएस व आइपीएस बन रहे हैं। परंतु माधव सरस्वती में शिक्षा संग बच्चे संस्कार भी पाते हैं। मौजूद अभिभावकों से कहा कि सभी बच्चों को संस्कार रूपी पौधा दें। अतुल कृष्ण ने कहा कि माधव सरस्वती भारतीय संस्कारों की पाठशाला है। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागतगान किया। इसके बाद देशभक्ति व अन्य गानों पर एक से बढ़कर एक सुंदर नृत्य कार्यक्रम कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। विद्यार्थियों ने एकलगीत में देशभक्ति गीत पेशकर लोगों को झूमने पर विवश किया। पुलवामा हमले पर विद्यार्थियों ने नाटिका व योगासन पेश की। प्रधानाचार्य पूर्णदत्त शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा, समिति अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, शिव कुमार त्यागी, जैन पाल जैन, सत्यव्रत आर्य, मनोज धामा, अश्वनी प्रभाकर, संजय कुमार, बाल चंद्र, रामकुमार त्यागी, ईश्वर मावी, राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी