दुष्कर्म पीड़िता के समर्थन में उतरे स्कूली छात्र

By Edited By: Publish:Sat, 22 Dec 2012 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2012 11:57 PM (IST)
दुष्कर्म पीड़िता के समर्थन  में उतरे स्कूली छात्र

चांदीनगर बागपत : रटौल के कन्हैया राज पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना का विरोध जताया। उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग उठाते हुए रैली निकाली और दिल्ली सरकार के विरोध में नारे लगाए।

देश की राजधानी दिल्ली में बस में सामूहिक बलात्कार ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार को रटौल के कन्हैया राज पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस घटना के विरोध में गाव भर मे रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

रैली के समापन पर स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षिका जोया ने कहा कि आज समाज में महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए। वहीं स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए। इस मौके पर पर काजल, रेखा, सुमैया, राखी, विनिता आदि छात्राएं मौजूद थीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी