विशेष कैंप में 713 युवाओं,स्वास्थ्य केंद्रों पर 3110 को हुआ टीकाकरण

युवाओं के लिए लगाए गए विशेष कैंप में टीकाकरण कराने के लिए यूथ वर्ग पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 10:21 PM (IST)
विशेष कैंप में 713 युवाओं,स्वास्थ्य केंद्रों पर 3110 को हुआ टीकाकरण
विशेष कैंप में 713 युवाओं,स्वास्थ्य केंद्रों पर 3110 को हुआ टीकाकरण

बागपत, जेएनएन। युवाओं के लिए लगाए गए विशेष कैंप में टीकाकरण कराने के लिए यूथ वर्ग पहुंच रहा है। वहीं, 45 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक के लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण नियमित चल रहा है।

सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर 59 सत्रों में टीकाकरण किया गया। यहां पर 45 वर्ष और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस उम्र के लोगों के लिए 59 सत्रों मे 5300 लक्ष्य के अनुसार 3110 का टीकाकरण किया गया। वहीं, 717 युवाओं को विशेष कैंप में टीका लगाया गया। 45 से 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को बागपत में 420, बड़ौत में 490, बिनौली में 870, छपरौली में 570, खेकड़ा में 380 ओर पिलाना सीएचसी क्षेत्र में 380 को टीकाकरण किया गया है। इनमें 1528 पुरुष और 1417 महिला शामिल हैं।

इसके अलावा 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं के लिए लगाए गए विशेष कैंप में बागपत सीएचसी क्षेत्र में 228, बड़ौत में 118, बिनौली में 60, छपरौली में 80, खेकड़ा में 75 और पिलाना में 82 को टीकाकरण किया गया है। गांव-गांव टीकाकरण के लिए करेंगे जागरूक

गांव राठौड़ा के समाजसेवी राकिब चौधरी ने अपने गांव समेत छपरौली ब्लाक के कई गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूकता की मुहिम शुरू की है।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वैक्सीन कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से हमें सुरक्षित करती है। हम सुरक्षित होंगे, तो हमारा समाज सुरक्षित होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। लोगों ने टीकाकरण कराने का आश्वासन दिया। छपरौली सीएचसी अधीक्षक डा. राजकमल, एएनएम, ग्राम प्रधान की स्वास्थ्य समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी