पंचायत में माहौल बिगाड़ने का खतरा, 400 लोग मुचलका पाबंद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से पहले जहां संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारी मे लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 08:07 PM (IST)
पंचायत में माहौल बिगाड़ने का खतरा, 400 लोग मुचलका पाबंद
पंचायत में माहौल बिगाड़ने का खतरा, 400 लोग मुचलका पाबंद

बागपत, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से पहले जहां संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारी में लगे हैं, वहीं पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। चुनाव में माहौल बिगाड़ने की आशंका पर 400 लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया गया है। कई लोगों को जिलाबदर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

पंचायत चुनाव की ²ष्टि से बागपत संवेदनशील जिला है। गांवों में संभावित प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। दावतों का दौर शुरू हो गया है। वोटरों को लालच दिया जा रहा है। गली-मोहल्ले की दीवारें पोस्टर, बैनरों से अटी पड़ी हैं। पुलिस-प्रशासन भी गांव की हर गतिविधियों पर नजर रखे है। चौकीदारों, वालिटियरों व अन्य लोगों से अफसर गांव की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। पिछले वर्षों के चुनाव का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उन लोगों को चिह्नित किया जा रहा, जो माहौल बिगाड़ सकते हैं। सैकड़ों लोग पुलिस के रडार पर हैं। एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि चुनाव में माहौल बिगाड़ने की आशंका से 400 लोगों को मुचलका पाबंद किया है। कई लोगों को जिलाबदर करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है। कई स्थानों पर हो चुका है खून-खराबा

चुनावी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना की हत्या की जा चुका है। किरठल में किसान इरशाद की गोली मारकर हत्या की गई। ग्राम निवाड़ा में पूर्व प्रधान जुलेखां बेगम के जेठ की हत्या की गई। ग्राम खैला में युवक की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। अश्लील हरकतें करने पर भेजा जेल

सिघावली अहीर थाना क्षेत्र की एक महिला से शनिवार को घर से खेत में चारा लेने जाते समय रास्ते में गांव के तीन युवकों ने छेड़छाड़ कर अश्लील हकरतें की थीं। पीड़िता ने थाना पर मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी