धनौरा दोझा के जंगल में तेंदुए ने मचाया आंतक

बिनौली : क्षेत्र के जंगल में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत व्याप्त है। हिलवाड़ी के बाद गत कई द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 11:07 PM (IST)
धनौरा दोझा के जंगल में तेंदुए ने मचाया आंतक
धनौरा दोझा के जंगल में तेंदुए ने मचाया आंतक

बिनौली : क्षेत्र के जंगल में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत व्याप्त है। हिलवाड़ी के बाद गत कई दिनों से तेंदुआ धनौरा सिल्वरनगर, फतेहपुर पुट्ठी व दोझा के जंगलों में देखा जा रहा है। गुरुवार की देर शाम धनौरा व दोझा के जंगलो में तेंदुए ने दो घुमंतू गायों व चार आवारा कुत्तों को अपना शिकार बनाया। ग्रामीणों ने मृत गायों को मिट्टी में दबाया। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की लगातार जंगलों में मौजूदगी के बारे में वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन फिर भी कोई अधिकारी व कर्मचारी यहां नही पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वन क्षेत्राधिकारी बागपत राजेश कुमार का कहना है कि मौके पर वनकर्मियों को भेजकर ग्रामीणों के सहयोग से जानकारी ली जायेगी।

खेतों में नहीं जा रहे ग्रामीण

कई गांवों के जंगल में तेंदुए की लगातार दस्तक से ग्रामीण दहशतजदा हैं। किसानों ने अब रात्रि में अपने खेतों में जाना तक छोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि उन्हें रात्रि में जागकर अपने पशुओं की रखवाली के लिए पहरा देना पड़ रहा है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी