ठेका कर्मियों का हंगामा, बिजली बाधित

पिलाना: चार माह से वेतन नहीं मिलने पर ऊर्जा निगम ठेका कर्मियों ने हंगामा कर डौला बिजलीघर पर धरना दिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Apr 2017 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 Apr 2017 09:02 PM (IST)
ठेका कर्मियों का हंगामा, बिजली बाधित
ठेका कर्मियों का हंगामा, बिजली बाधित

पिलाना: चार माह से वेतन नहीं मिलने पर ऊर्जा निगम ठेका कर्मियों ने हंगामा कर डौला बिजलीघर पर धरना दिया। दरअसल, ऊर्जा निगम बिजलीघरों का संचालन तथा लाइनों की देखरेख का काम ठेके पर होता है। आठ बिजलीघरों पर काम करने वाले ठेका कर्मियों ने डौला बिजलीघर पर प्रदर्शन कर धरना शुरु कर दिया।

अमीनगर सराय पिलाना मुकारी सिघवली अहीर मीतली, पुरामहादेव फतेहपुर बिजलीघरों पर तैनात कर्मियों ने बताया की ठेकेदार ने नवंबर तक का वेतन दिया। इसके बाद आज तक वेतन नहीं मिला। ठेकेदार ने जो चेक दिया वह बाउंस हो गया। पर, ऊर्जा निगम ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। प्रति माह नौ हजार के बाउचर पर हस्ताक्षर कराकर 5600 रुपये देते हैं। इन ठेका कर्मियों के धरने पर बैठने से उक्त उप केंद्रों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धरने में मनोज बलिस्टर आसू, राजपाल, अरविन्द संजय, सोनू, जगत, मुकेश, सुधीर, पवन राज ¨सह आदि दर्जनों ठेका कर्मी मौजूद रहे। एसई वीके पांडेय का कहना है कि कर्मियों को वेतन दिलाने के लिए ठेकेदार को हिदायत देंगे।

chat bot
आपका साथी