47 शिकायतों में से तीन निस्तारित

बागपत : मंगलवार को खेकड़ा तहसील में डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस हुआ। 47 फरियादियों ने शिकायत की।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Jul 2016 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2016 11:44 PM (IST)
47 शिकायतों में से तीन निस्तारित

बागपत : मंगलवार को खेकड़ा तहसील में डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस हुआ। 47 फरियादियों ने शिकायत की। इनमें 27 राजस्व, आठ पुलिस, पांच ब्लाक, पांच विद्युत, एक कृषि विभाग व एक नगरपालिका की शिकायत थी। तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। डीएम एचएस तिवारी ने अधिनस्थों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी पूनम, सीडीओ जेपी रस्तोगी, एसडीएम दीपाली कौशिक, सीओ श्वेताभ पांडेय आदि समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

विधवा को दिया चेक

करीब दो माह पूर्व सांकलपुट्ठी गांव में खेत पर पानी चलाने गए किसान सतपाल की करंट लगने से मौत हो गई थी। मंगलवार को डीएम, एसपी व एसडीएम ने मृतक किसान की पत्नी अमरेश को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का चेक दिया। बागपत में हुए तहसील दिवस में आई 53 में से तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया।

एडीएम डीपी ¨सह की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील में आयोजित तहसील दिवस में कुल 45 शिकायतें आईं, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उधर, तहसील में पहुंचे बावली के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर अनियमितता का आरोप लगाया। उनका कहना था कि राशन डीलर निर्धारित नियमों के मुताबिक राशन का वितरण नहीं कर रहा और सरकारी राशन को खुले बाजार में बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की। अश्वनी, अनिल, रणवीर ¨सह, अभिलाष तोमर, पीतम ¨सह, ओमवीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी