फाय¨रग, नोकझोंक और जमकर हंगामा

जागरण संवाददाता, बड़ौत : दिनभर मतदान के दौरान अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा। कभी यहां तो कभी वहां अधिक

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 06:03 PM (IST)
फाय¨रग, नोकझोंक और जमकर हंगामा

जागरण संवाददाता, बड़ौत : दिनभर मतदान के दौरान अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा। कभी यहां तो कभी वहां अधिकारी दौड़ते नजर आए। लोयन व बावली गांव में फर्जी मतदान को लेकर फाय¨रग हुई, जिसमें लोयन के प्रधान पद उम्मीदवार बाल-बाल बच गए। दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर हुई झड़प में 13 लोगों के घायल होने की खबर है। सायं पांच बजे तक चुनाव संपन्न कराया जा सका।ग्राम प्रधान व सदस्य पद के दूसरे चरण का चुनाव भी छिटपुट झड़पों के बीच संपन्न हो गया है। प्रात: सात बजे मतदान शुरू हुआ था कि सबसे पहली झड़प लोयन मलकपुर गांव में हुई। वहां एक युवक ने फर्जी वोट डालने का प्रयास किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोक लिया। इस पर वहां फाय¨रग हो गई। मौके पर पहुंचे बागपत सीओ एनपी ¨सह, एसडीएम राकेश कुमार ने दोनों पक्षों से बात की। बात न बनने पर फोर्स ने लाठियां भांज दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद बावली गांव में फाय¨रग हो गई। अधिकारी पहुंचे तो उनके साथ भी नोकझोंक हुई। पुलिस को लाठियां भांजकर माहौल शांतिपूर्ण करना पड़ा। इसके बाद लुहारी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर दो एजेंटों के बीच कहासुनी हो गई। वहां पहुंची फोर्स ने प्रधान पद के उम्मीदवार समेत आधा दर्जन लोग हिरासत में ले लिए। बिजरौल गांव में में सेक्टर मजिस्ट्रेट से लोगों की नोकझोंक हो गई।

मतदान केंद्र के पास खड़े होने को लेकर हंगामा हुआ था। वाजिदपुर गांव में मतदान केंद्र के पास बैठी भीड़ पुलिस व सीआरपीएफ ने दौड़ा ली। दोपहर बाद लोयन में दूसरी बार फाय¨रग हुई। एक पक्ष ने प्रधान पद के उम्मीदवार दीपक पर फायर झोंक दिए, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। सूचना पर डीएम नरेंद्र शंकर पांडेय, एसपी रवि शंकर छवि समेत तमाम अधिकारी पहुंचे। दीपक ने कोतवाली में तहरीर दी है।

उधर, इनके अलावा कोताना, जोनमाना, ढिकाना, ओढापुर, मलकपुर, बड़ौली व शबगा आदि गांवों में भी मामूली कहासुनी हुई। इन झगड़ों में 13 लोगों के घायल होने की खबर है। अहम यह रहा कि झगड़े कम हुए और अफवाहें दुनियाभर की रहीं। बार-बार किसी न किसी स्थान पर झगड़े की सूचना दी जाती रही। अधिकारी मौके पर पहुंचते तो माहौल शांतिपूर्ण मिलता।

इन्होंने कहा

चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराया गया है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

-नरेंद्र शंकर पांडेय, डीएम, बागपत।

कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने दी गई। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हुआ है।

-रविशंकर छवि, एसपी, बागपत।

chat bot
आपका साथी