बिना बिल मिलीं कई दवाओं की बिक्री रोकी

जागरण संवाददाता, बड़ौत : दवाइयों की गुणवत्ता परखने के लिए गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने शहर के तीन

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2015 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2015 10:54 PM (IST)
बिना बिल मिलीं कई दवाओं की बिक्री रोकी

जागरण संवाददाता, बड़ौत :

दवाइयों की गुणवत्ता परखने के लिए गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने शहर के तीन मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की। वहां चार नमूने लिए और बिल न मिलने पर कई दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाई।

ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने सबसे पहले जैन अतिथि भवन के नजदीक सिद्धार्थ मेडिसिन कंपनी पर छापा मारा। वहां उन्होंने दवाइयों के दो नमूने लिए। वहां पर फ्रिज खराब था। इसके अलावा बिल न दिखाने पर पांच दवाइयों की बिक्री पर रोक लगा दी। बिल दिखाने के लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया। इसके बाद सुप्रीम मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर दो नमूने लिए और करीब बीस हजार की चार दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाई। वैभव मेडिकल स्टोर पर फ्रिज नहीं मिला और पांच दवाइयों के बिल नहीं मिले। ड्रग इंस्पेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि दवाइयों की बिक्री में लापरवाही पाई गई तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर छापामारी कार्रवाई को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

chat bot
आपका साथी