स्कूलों में मनाया गया राष्ट्रीय एकता व अखंडता दिवस

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : नगर की शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय एकता व अखंडता दिवस पर प्रभात फेरी निकाली

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:29 PM (IST)
स्कूलों में मनाया गया राष्ट्रीय एकता व अखंडता दिवस

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : नगर की शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय एकता व अखंडता दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चों ने लौह पुरुष व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को याद किया। काग्रेसियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई।

नगर के जैन कालेज रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय नं. चार में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। शुभारंभ प्रधानाध्यापक सुभाष चंद शर्मा ने किया। बच्चों ने देश की एकता व अखंडता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथ में लेकर नगर के मुख्य मार्गो से प्रभात फेरी निकाली जो वापस स्कूल प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पूर्व स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर विचार संगोष्ठी हुई। शिक्षकों ने बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प भी दिलाया। सरस्वती शिक्षा सदन में भी एकता दौड़ का आयोजन किया गया। बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। बड़ागांव रोड स्थित कोणार्क विद्यापीठ में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर देश को एकजुट होने का आह्वान किया। कांग्रेसियों ने भी स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया। इस मौके पर चंदगीराम शर्मा पं. हरिकिशन शर्मा, बलधारी सिंह, अशोक कौशिक, फहीमूद्दीन, श्रीकृष्ण बख्शी, ध्रुव शर्मा आदि मौजूद रहे। भगवती देवी के आवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेसियों ने स्व. इंदिरा गांधी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष रामकुमार, जिला उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, राकेश शर्मा, योगेश शर्मा, रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी