जर्जर मार्ग के विरोध में प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Mon, 11 Aug 2014 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 11 Aug 2014 11:33 PM (IST)
जर्जर मार्ग के विरोध में प्रदर्शन

बागपत : मेरठ-बड़ौत मार्ग से रंछाड़ गांव तक जाने वाली सड़क की जर्जर हालत से खफा ग्रामीणों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

रंछाड़ गांव तक जाने वाली करीब चार किमी लंबी सड़क गत छह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के के अंतर्गत बनवाई गई थी। गत दो वर्षो से यह सड़क बेहद जर्जर हालत में हैं। आलम यह है कि सड़क के पत्थर बाहर निकल आए हैं और कई जगहों पर सड़क का नामोनिशान तक मिट चुका है। इस स्थिति में पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इस मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कई बार ग्रामीण उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में विरोध प्रदर्शन कर किया और जल्द सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग की। चेतावनी दी, यदि इस दिशा में जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर रविंद्र तोमर, सहेंद्र, भूरा, विक्की, सतेंद्र, जुग्गन, सुधीर, राजीव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी