तालाब सफाई को लेकर दिया बेमियादी धरना

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jun 2014 02:45 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jun 2014 02:45 AM (IST)
तालाब सफाई को लेकर दिया बेमियादी धरना

बागपत : तालाब की सफाई व गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर सिनौली गांव के लोग कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तब तालाब की सफाई शुरू नहीं हो जाती, वे धरने से नहीं उठेंगे।

मंगलवार को सिनौली गांव के विपिन पुनिया पुत्र नरेंद्र सिंह व मनोज पुत्र महक सिंह की अगुवाई में तमाम लोग कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। विपिन ने कहा कि जब तब तालाब की सफाई शुरू नहीं हो जाती, तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। धरने पर बैठे लोगों से एडीएम ने ज्ञापन लेकर सीडीओ को सफाई के लिए निर्देशित कर दिया, लेकिन इससे धरनारत नहीं माने। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वासन या निर्देश नहीं, धरातल पर तत्काल काम शुरू होते देखना है। यह गंभीर समस्या है, इसलिए प्रशासन तत्काल सफाई शुरू कराए। धरने में प्रदीप, रोहताश, नरेश, वेदपाल, रामनिवास आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी