नशेड़ी के उत्पात का विरोध करने पर संघर्ष, दस घायल

रोशनगढ़ गांव में नशेड़ी युवक के उत्पात मचाने का विरोध करने पर मारपीट की घटना में 10 लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 07:24 PM (IST)
नशेड़ी के उत्पात का विरोध  
करने पर संघर्ष, दस घायल
नशेड़ी के उत्पात का विरोध करने पर संघर्ष, दस घायल

जागरण न्यूज नेटवर्क बागपत : रोशनगढ़ गांव में नशेड़ी युवक के उत्पात मचाने का विरोध करने पर मारपीट की घटना में किशोरी समेत दस लोग घायल हुए।

गांव में जहीर पक्ष का एक युवक शनिवार को शाम शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। पड़ोस के लियाकत पक्ष ने युवक की हरकतों का विरोध किया। उस समय युवक वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद परिजनों व साथियों के साथ दोबारा वहां पर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। जिम्मेदार लोगों ने समझकर झगड़ा शांत कराया। रविवार की सुबह दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। उनके बीच लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले।

लियाकत पक्ष से रानी, सुसरान, तौफीक, तोसिन,गफ्फार,अनवार, गुलफाम, शाहनवाज तथा जहीर पक्ष से आरिफ व नईम घायल हुए। पुलिस ने मौके पर जांच की और घायलों का पिलाना सीएचसी पर मेडिकल कराया। दोनों पक्षों ने बालैनी थाना में तहरीर दी। थाना प्रभारी हेमेंद्र बालियान ने कहा कि शराब के नशे में कहासुनी पर झगड़ा हुआ, जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी