नेहरू चौक पर बिन बारिश जलभराव, दुकानें लबालब

पेयजल लाइन लीकेज होने की वजह से रविवार को बिन बारिश के नेहरू चौक पर जलभराव हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:50 PM (IST)
नेहरू चौक पर बिन बारिश जलभराव, दुकानें लबालब
नेहरू चौक पर बिन बारिश जलभराव, दुकानें लबालब

बदायूं : पेयजल लाइन लीकेज होने की वजह से रविवार को बिन बारिश के नेहरू चौक पर जलभराव हो गया। इतना ही नहीं कई दुकानों में भी पानी घुस गया। आक्रोशित दुकानदार नगर पालिका पहुंचे तो पालिका की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद लीकेज को दुरुस्त कराया और टूटी टोटी को भी दुरुस्त किया।

पाइप लाइन में रात से ही लीकेज शुरू हो गया था। पानी सप्लाई की टोटी भी टूट गई थी। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो चौराहे के आसपास पानी भर गया था। कुछ दुकानों में भी पानी पहुंच गया था। पास में ही नगर पालिका कार्यालय है, कई दुकानदार पालिका कार्यालय पहुंच गए। रविवार होने की वजह से कम ही कर्मचारी मौजूद थे। जल कल अभियंता और स्टॉफ को बुलाया गया। घंटों मशक्कत के बाद लीकेज दुरुस्त कराया गया और टूटी टोटी भी बदली गई। तब जाकर समस्या से निजात मिल सकी। नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने बताया कि नेहरू चौक पर पाइप लाइन लीकेज होने से जलभराव की शिकायत मिली थी, मौके पर टीम भेजकर समस्या का निदान करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी