गाय को बचाने के चक्कर में पलटा था गेहूं भरा ट्रक

डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 06:25 AM (IST)
गाय को बचाने के चक्कर में पलटा था गेहूं भरा ट्रक
गाय को बचाने के चक्कर में पलटा था गेहूं भरा ट्रक

- डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण जागरण संवाददाता, बदायूं : म्याऊं रोड पर हुए सड़क हादसे की डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वीके सोलकिया ने जांच की। सोमवार देर शाम गांव हड़ौरा के पास गेहूं लदा ट्रक पलटने से दो बच्ची व पांच कांवड़ियों की मौत हो गई थी। सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद जानकारी हुई कि सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए थे। गेहूं की बोरियां लदी होने की वजह से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। जांच आख्या ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भेजी है।

दोपहर के समय डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। ट्रक की स्थिति देखी। आसपास मौजूद ग्रामीणों से बात की। ट्रक के पेपर और चालक के ड्राइविग लाइसेंस की जांच की। ऑनलाइन ड्राइविग लाइसेंस की पड़ताल की। जो हैवी निकला। घटनास्थल के बाद एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। स्टाफ से समस्याओं के बारे में जानकारी की। एआरटीओ प्रशासन एनसी शर्मा ने कार्यालय में स्टाफ की कमी होने की जानकारी दी। बताया कि स्टाफ की कमी की वजह से कार्य कर रहे स्टाफ पर ज्यादा लोड पड़ रहा है। जिससे काम प्रभावित हो जाता है। एआरटीओ प्रवर्तन सुहैल अहमद ने बताया कि ट्रक के पेपर व चालक का डीएल हैवी मिला है। गाय बचाने की वजह से ट्रक पलटने की जानकारी हुई है। ब्रेक लगाने पर गेहूं की बोरियां अक्सर ही फिसल जाती हैं और वाहन अनियंत्रित हो जाता है। जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। आरटीओ अनिल कुमार गुप्ता, पैसेंजर टैक्स ऑफिसर रमेश प्रजापति उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी