दीवार गिरी, मलबे में दबकर युवक की मौत

- मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैजनी गांव में हुआ हादसा - 40 फिट लंबी थी दीवार पुलिस ने शव प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:16 PM (IST)
दीवार गिरी, मलबे में दबकर युवक की मौत
दीवार गिरी, मलबे में दबकर युवक की मौत

- मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैजनी गांव में हुआ हादसा

- 40 फिट लंबी थी दीवार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

संवाद सूत्र, सिलहरी : मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैजनी में अचानक दीवार गिरने से युवक मलबे में दब गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे को हटवाया, तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

रविवार को गांव सैजनी निवासी जगपाल अपने ट्रैक्टर-ट्राली में देसी खाद भरकर खेतों पर डालने जा रहा था। इसी दौरान ट्राली गांव के नजदीक ही पंक्चर हो गई। उसने पंक्चर सही कराने के लिए मैकेनिक को तलाश किया, लेकिन वह किसी काम में व्यस्त था। पंक्चर सही होने में समय लग रहा था इसलिए वह ट्राली को छोड़कर अपने घर पर खाना खाने पैदल चल दिया। रास्ते में श्रीपाल सिंह के मकान की 40 फीट लंबी पक्की दीवार के पास वह जैसे ही पहुंचा कि अचानक दीवार गिर गई। दीवार गिरने से जगपाल मलबे में दब गया। चीख-पुकार पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने जगतपाल के परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर मलबा हटाकर उसको बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के लिए हल्का लेखपाल समेत राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है। इस संबंध में एसओ ललित भाटी ने बताया कि दीवार गिरने से युवक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी