चीनी मिल कर्मियों में आक्रोश

बदायूं : शेखूपुर चीनी मिल के कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल तो खत्म हो गई, लेकिन सेवानिवृत्त कर्मियों

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:48 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:48 AM (IST)
चीनी मिल कर्मियों में आक्रोश

बदायूं : शेखूपुर चीनी मिल के कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल तो खत्म हो गई, लेकिन सेवानिवृत्त कर्मियों का धरना 116वें दिन जारी रहा। आहत कर्मचारियों में अब आक्रोश पनप रहा है।

मालवीय आवास गृह पर चल रहे सहकारी चीनी मिल मजदूर सभा के चल रहे धरने पर मंत्री डा.मुन्नालाल ने कहा कि 116 दिन के आंदोलन के बाद भी जिला प्रशासन और मिल प्रबंधन की उदासीनता अब असहाय हो चुकी है। वेतन से की गई कटौती का भुगतान पाने के लिए उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद इतना लंबा आंदोलन करना पड़ रहा है। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि अब उग्र आंदोलन किया जाएगा। क्रमिक अनशन पर योगेश चंद्र शर्मा और श्याम सुंदर पांडेय बैठे। धरने पर कन्यावती, सुशीला देवी, गंगा देवी, रामबेटी, सुधा देवी, रामकिशोरी, रामचरन लाल, नरेश चंद्र जौहरी, गौरीशंकर, बृजलाल, मोहर सिंह, जगदीश चंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी