बाजार में बढ़ी भीड़, जाम लगाने पर काटे चालान

जेएनएन बदायूं बाजारों में अब भीड़ बढती जा रही है। सहालगत को देखते हुए गुरुवार को बाजार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:09 AM (IST)
बाजार में बढ़ी भीड़, जाम लगाने पर काटे चालान
बाजार में बढ़ी भीड़, जाम लगाने पर काटे चालान

जेएनएन, बदायूं : बाजारों में अब भीड़ बढती जा रही है। सहालगत को देखते हुए गुरुवार को बाजार में लोगों ने खूब खरीदारी हुई। कपड़े, जूते-चप्पल, टेलर, फर्नीचर, चश्मे, कॉस्मेटिक की दुकानें खोली गईं। छह सड़का से लेकर बड़ा बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जगह-जगह जाम लगा रहीं बाइकों के चालान किए गए।

अनलॉक-वन लागू होने के बाद अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं। शहर के अलावा अब गांवों से खरीदारों की भीड़ भी पहुंचने लगी है। भीड़ बढ़ने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन अब मुश्किल हो गया है। बड़ा बाजार से घंटाघर की ओर जाने वाले मार्ग की सभी दुकानें बंद रहीं। बैरियर लगाकर वाहनों का आवागमन रोका गया। बाजार में जाम लगने लगा। हॉर्न की आवाजें सुनाई दीं तो पुलिसकर्मी चौराहे से हटकर बाजार की ओर पहुंचे और दुकानों के बाहर बेतरतीब बाइक खड़ी मिलने पर चालान किया तो कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कस्बों के बाजारों में भी इसी तरह के हालात दिख रहे हैं। आज यह खुलेंगे बाजार

शुक्रवार को ज्वैलरी, बर्तन, गैस चूल्हा, साइकिल, घड़ी, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल, प्रिटिग प्रेस, ड्राइक्लीनर्स, टेंट, शस्त्र, खेलकूद के सामान, अटैची, बैग की दुकानें खोली जाएंगी। बिना मास्क के घूमने पर भी कार्रवाई नहीं

कोरोना महामारी की वजह से घर से निकलते ही मास्क लगाने का प्रावधान किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से मास्क न लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बाद भी लोग बाजार में तक बिना मास्क के घूम रहे हैं। आलम तो यह है कि वह पुलिसकर्मियों से बात करते हुए गुजर जाते हैं इसके बाद भी उनपर कार्रवाई नहीं की जाती। आलम यह है कि शहर में खरीदारी करने आने वाले ग्रामीण तो जागरुक हैं और पूरा दिन मास्क या गमछा से मुंह ढके हैं लेकिन शहरियों में अभी जागरूकता की कमी है।

chat bot
आपका साथी