रालोद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

जेएनएन बदायूं राष्ट्रीय लोकदल ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रांतीय आह्वान पर किसा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 11:44 PM (IST)
रालोद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
रालोद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

जेएनएन, बदायूं : राष्ट्रीय लोकदल ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रांतीय आह्वान पर किसानों व मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि सरकार को प्रदेश के सभी वर्ग के किसानों को तुरंत राहत पैकेज देते हुए कम से कम 20,000 रुपये किसानों के खातों में दिया जाए। दैवीय आपदा के साथ लॉकडाउन मे हुए नुकसान का अतिशीघ्र आंकलन करके सभी पीड़िताओं को मुआवजा दिया जाए। बिजली के बिल और सभी ऋण माफ किए जाएं। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को कुटीर उद्योग लगाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। इस दौरान छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र सिंह, एडवोकेट ब्रह्मपाल सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी