कछला घाट पर नियमित होगी गंगा आरती, तैयारी पूरी

बनारस की तरह कछला में नियमित गंगा आरती की तैयारी जोर पकड़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 12:31 AM (IST)
कछला घाट पर नियमित होगी गंगा आरती, तैयारी पूरी
कछला घाट पर नियमित होगी गंगा आरती, तैयारी पूरी

कछला (बदायूं) : बनारस की तरह कछला में नियमित गंगा आरती की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। व्यवस्था के लिए कमेटी गठित कर दी है। डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने गंगा घाट की तैयारी का जायजा लिया।

कछला घाट पर स्नान पर्वो पर तो गंगा भक्त सफाई अभियान चलाकर गंगा आरती करते हैं, लेकिन नियमित आरती की कोई व्यवस्था नहीं है। जिला प्रशासन ने सामाजिक संगठनों के सहयोग से आगामी 13 जनवरी से यहां घाट पर नियमित आरती का आयोजन करने की योजना बनाई है। इसको लेकर गंगा भक्तों के साथ स्थानीय लोग भी उत्साहित हैं। तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम ने कछला पुल पर एलइडी लाइट एवं लाउडस्पीकर लगवाने के निर्देश दिए। वाहन पार्किंग, फूल मालाओं के लिए माली की भी व्यवस्था की जाएगी। आयोजन इस तरह किया जाए कि शाम को कछला पुल से गुजरने वाले व्यक्ति के लिए अछ्वुत नजारा बन जाए और वह अपना वाहन रोककर एक बार आरती में शामिल अवश्य हों। आरती के लिए कछला स्थित गुरुकुल के 25 बच्चों को भी चिह्नित किया गया है। बच्चों को आरती प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी