बेहतर ट्रैफिक का मास्टर प्लान तैयार

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 12:01 AM (IST)
बेहतर ट्रैफिक का मास्टर प्लान तैयार

बदायूं : जिले की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। एक ओर जहां डग्गामार वाहनों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा वहीं 11 ब्लैक स्पाट भी चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर गति अवरोधक और संकेतक लगवाए जाएंगे।

कलेक्ट्रेट में सोमवार को हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शंभूनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से अधिक दुर्घटना वाले स्थानों का चिन्हाकन कर गति अवरोधक बनाने एवं संकेतक लगाने के निर्देश दिए। गड्ढ़ायुक्त सड़कों की मरम्मत कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। डीएम ने बदायूं से बरेली मार्ग पर मलगाव रेलवे फाटक एवं रसूलपुर गाव के पास विपरीत दिशा में लगे संकेतक चिन्हों को दिशानुरूप लगाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने पुलिस एवं एआरटीओ तथा मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वालों तथा मोटर साइकिल पर दो से अधिक सवारी बैठे पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समिति सदस्यों द्वारा नवादा चौराहे, पुलिस लाइन एवं लालपुल आदि स्थानों पर लगाई गई सोलर लाइटें अब उन स्थानों पर न लगी होने की समस्या उठाने पर जिलाधिकारी ने जाचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्राइवेट बस अड्डे पर गंदगी को साफ कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रोडवेज एवं प्राइवेट बस स्टैड के सामने अनाधिकृत वाहनों को खड़ा न होने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस लाइंस चौराहे पर लगा विद्युत पोल हटवाया जाए और शहर में पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष ओम प्रकाश मथुरिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेंद्र प्रसाद यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी उदयवीर सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज जेपी सिंह, सीओ नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिले में चिह्नित ब्लैक स्पाट

एआरटीओ उदयवीर सिंह के अनुसार जिले में 11 स्थानों को ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें कछला घाट, छतुइया, उझानी बाईपास, नौशेरा, बिनावर, विजय नगला, रसूलपुर, खेड़ा नवादा, कुदौली, लालपुल, जालंधरी सराय, बहेड़ी, बिल्सी तिराहा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी