कमालपुर गांव में फैला मलेरिया का प्रकोप, कई बीमार

- आशा कार्यकर्ताओं के भरोसे मरीजों का उपचार संसू सिलहरी गांव कमालपुर में मलेरिया ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 12:11 AM (IST)
कमालपुर गांव में फैला मलेरिया का प्रकोप, कई बीमार
कमालपुर गांव में फैला मलेरिया का प्रकोप, कई बीमार

- आशा कार्यकर्ताओं के भरोसे मरीजों का उपचार

संसू, सिलहरी : गांव कमालपुर में मलेरिया बुखार बढ़ता ही जा रहा है। दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को लगभग आधा दर्जन मरीज और निकले हैं। मलेरिया बुखार के मरीजों का उपचार आशाओं के भरोसे चल रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगत की ग्राम पंचायत गिधौल के मजरा कमालपुर में मलेरिया के मरीजों की संख्या एक दर्जन से बढ़कर दो दर्जन तक पहुंच चुकी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार सोमवार को गांव में आधा दर्जन मलेरिया पॉजिटिव नए मरीज निकले हैं जिनके इलाज की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को सौंप दी गई है। आशा कार्यकर्ता मात्र टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के प्रसव तक ही सीमित थी, लेकिन अब उन्हें जांच और उपचार की भी जिम्मेदारी दी गई है। कुछ आशा कार्यकर्ता मात्र कक्षा आठ पास हैं तो कोई हाईस्कूल पास हैं। उन पर उपचार की जिम्मेदारी समझ से परे है। सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि मलेरिया की चपेट में आए मरीजों की संख्या दो दर्जन पहुंच चुकी है। गांव में डॉक्टरों की टीम कैंप लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा का वितरण कर रही है।

chat bot
आपका साथी