दौड़ में कोमल और नींबू रेस में पवित्री प्रथम

उझानी : क्षेत्र पंचायत के गांव बनगवां स्थित सत्योदय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 Dec 2017 03:00 AM (IST)
दौड़ में कोमल और नींबू रेस में पवित्री प्रथम
दौड़ में कोमल और नींबू रेस में पवित्री प्रथम

उझानी : क्षेत्र पंचायत के गांव बनगवां स्थित सत्योदय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चौधरी चरण ¨सह जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विजाजित की गई। प्रतियोगिता से पूर्व में विद्यालय अध्यक्ष कुंवरपाल ¨सह चौहान आराधना चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित, पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में कोमल प्रथम, रिया वर्मा द्वितीय, कांती तृतीय, जूनियर वर्ग में स्वीटी प्रथम, अंजली द्वितीय, आरती तृतीय, प्राथमिक वर्ग में दिव्या प्रथम, सुगंन्धा द्वितीय, राखी तृतीय स्थान पर रहीं। नीबू रेस में सीनियर वर्ग में पवित्री प्रथम, निर्मला द्वितीय, किरन तृतीय, जूनियर वर्ग में अनुपम प्रथम, प्रीति द्वितीय, शशी तृतीय, प्राथमिक वर्ग में रोशनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। धीमी साइकिल दौड़ सीनियर वर्ग में शारदा प्रथम, रोशनी द्वितीय, सुनीता तृतीय, जूनियर वर्ग में कविता प्रथम, रूचि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बोरी दौड़ सीनियर वर्ग में आरती प्रथम, राजकुमारी द्वितीय, निर्मला तृतीय, जूनियर वर्ग में स्वीटी प्रथम, प्रीती द्वितीय, सपना तृतीय, प्राथमिक वर्ग में राखी प्रथम, तनु द्वितीय, सुगंधा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक सतेंद्र ¨सह चौहान ने विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य मुस्लिम अली ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन खेल प्रभारी प्रदीप ¨सह चौहान ने किया।

उधर, क्षेत्र पंचायत के गांव बसोमा स्थित रजत शिशु विद्या मंदिर एवं जूहा. स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ¨सह की जयंती के उपलक्ष्य में ग्री¨टग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवानी सोलंकी प्रथम, सोनी द्वितीय, प्रतिभा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्र-छात्राओं को लंच बाक्स व जेमेंट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डायरेक्टर रजत गुप्ता, अर्चना गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, मनोज यादव ब्रजेश कुमार, लाल कृष्ण आदि मौजूद रहे।

-----------------------------

chat bot
आपका साथी