हनुमान जयंती को लेकर सजने लगा सोई धाम

बदायूं : वजीरगंज में पवनपुत्र हनुमान जी की जयंती को लेकर पावन सोई धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 11:35 PM (IST)
हनुमान जयंती को लेकर सजने लगा सोई धाम

बदायूं : वजीरगंज में पवनपुत्र हनुमान जी की जयंती को लेकर पावन सोई धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 22 अक्टूबर को रामभक्त हनुमान जी की जयंती पर उनकी महाआरती के बाद विशाल भंडारा होगा। इस महापर्व के साक्षी बनने को पहले से ही सैकड़ों की तादाद में बाहर से आए साधु-संतो ने सोई धाम में डेरा डाल दिया है।

मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे स्थित सोई धाम में हर साल हनुमान जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है। इस बार भक्तों ने जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारिया की हैं। स्वामी विधेय नंदनी शरण जी की देखरेख में कई दिनों से चल रहीं तैयारियों के बाद सोई धाम को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।

धाम के महंत फू ल बाबा ने बताया कि हनुमान जयंती पर हनुमान जी की महाआरती होगी और सवा कुंतल बूंदी का भोग लगाया जायेगा। तत्पश्चात भंडारे में साधु-संतो व अन्य भक्तों को प्रसाद खिलाया जाएगा। सोमवार तक सैकड़ों की तादाद में बाहर से आए साधु-संत सोई धाम में डेरा डाल चुके हैं।

chat bot
आपका साथी