धूप निकलने पर भी लोग बूथों पर वोट डालने पहुंचे

मंगलवार को चटक धूप थी। इसके बावजूद वोट डालने के लिए लोग पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 07:46 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 07:46 AM (IST)
धूप निकलने पर भी लोग बूथों पर वोट डालने पहुंचे
धूप निकलने पर भी लोग बूथों पर वोट डालने पहुंचे

बदायूं : लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मंगलवार को सूरज की चटख धूप के साथ सियासी पारा भी गरम रहा। मतदान बहिष्कार, ईवीएम में आई खराबी और गहमागहमी के बीच 58.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप, अफवाह फैलाने का सिलसिला चलता रहा। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के यहां मौजूद होने की शिकायत मिली तो उनके किराये के आवास पर छापामारी भी की गई। सहसवान विधानसभा क्षेत्र के गांव में भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा के साथ विवाद हुआ, उन्होंने पथराव करने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के सपा प्रत्याशी धर्मेद्र यादव को समर्थन देने की अफवाह फैलने पर सलीम शेरवानी को खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा कि उन्होंने किसी को कोई समर्थन नहीं दिया है। उधर, सहसवान विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर भाजपा प्रत्याशी डॉ.संघमित्रा से विवाद हुआ है। पथराव का भी आरोप लगाया है। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव सुबह शहर के कुछ बूथों पर भ्रमण करने के बाद गुन्नौर चले गए। भाजपा प्रत्याशी डॉ.संघमित्रा मौर्य ने भी गुन्नौर में डेरा डाले रखा। कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी शहर के कुछ बूथों पर पहुंचे। सुबह सामान्य मौसम था, इसलिए हर बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी थी, लेकिन दोपहर में कड़ी धूप हो जाने के कारण अधिकांश बूथों पर सन्नाटा ही पसरा रहा। अपराह्न तीन बजे के बाद फिर मतदाता बूथों पर निकलना शुरू हुए फिर चहल-पहल बढ़ गई। मतदान के लिए बूथों पर व्यवस्था अच्छी रही, लेकिन मतदाता पर्ची न मिल पाने से लोग भटकते रहे। बूथ के पास तक मतदाता अपने वाहन लेकर पहुंच जा रहे थे। मतदान के दौरान शहरी क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा, चाय-पान तक की दुकानें नहीं खुली थीं। जिले में बिसौली मतदान में फिर अव्वल

- मतदान में बिसौली विधानसभा क्षेत्र ने फिर बाजी मारी। यहां 60.26 प्रतिशत मतदान हुआ। सहसवान में 51.04 प्रतिशत, बिल्सी में 58.17 प्रतिशत मतदान हुआ। बदायूं पिछली बार का आंकड़ा भी नहीं छू सका

- बदायूं विधानसभा क्षेत्र में 58.84 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता के कार्यक्रम तो लगातार चल रहे थे, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में हुए 59.4 फीसद मतदान हुआ था, लेकिन इस बार वह आंकड़ा भी पार नहीं हो सका। फर्जी मतदान नहीं कोई शिकायत, मुस्तैद रही पैरामिलिट्री

- बूथों पर सिविल पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री के जवान भी मुस्तैद रहे, इसलिए कहीं से फर्जी मतदान की शिकायत नहीं मिली। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी भी भ्रमण कर बूथों का जायजा लेते रहे।

chat bot
आपका साथी