कटिया डालने वालों के घर आधी रात को पहुंचेगी टीम

बिजली चोरी रोकने के लिए शहर में अब पावर कारपोरेशन की ओर से रेडमास अभियान चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 11:54 PM (IST)
कटिया डालने वालों के घर आधी रात को पहुंचेगी टीम
कटिया डालने वालों के घर आधी रात को पहुंचेगी टीम

जागरण संवाददाता, बदायूं : बिजली चोरी रोकने के लिए शहर में अब पावर कारपोरेशन की ओर से रेडमास अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत आधी रात को पुलिस के साथ बिजली विभाग की टीम कटिया कनेक्शन चेक करने के साथ ही उनकी वीडियोग्राफी भी करेगी। जबकि दिन में संबंधित आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले टीम बिजली चोरी में प्रयुक्त केबल आदि भी आरोपित से ही बरामद करेगी। शासन के निर्देश पर यह अभियान आने वाले दिनों में उन इलाकों में शुरू होगा, जहां बिजली की खपत ज्यादा और बिलिग कम है।

शहर में कई ऐसे इलाके चिह्नित किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बिजली चोरी होती है। यहां तक कि संबंधित फीडरों को भी ब्लैक लिस्टेड घोषित किया जा चुका है। विशेषकर इन इलाकों में बिजली चोरी रोकने समेत राजस्व वसूलने के लिए अब अधिकारी रेडमास अभियान शुरू करने जा रहे हैं। ताकि उन फीडरों से पोषित इलाकों को ब्लैक लिस्टेड की श्रेणी से निकाला जा सके। इसके लिए जहां बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे, वहीं बिजली चोरों पर जुर्माना भी डाला जाएगा। ये इलाके हैं चिह्नित

- कचहरी बिजलीघर से निकला गांधीनगर फीडर ब्लेक लिस्टेड है। वहीं ढाक वाली ज्यारत से गन्ना दफ्तर वाले फीडर को इसी श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा मीराजी चौकी से छोटी ज्यारत तो नवादा बिजलीघर से टाउन फीडर ब्लेक लिस्टेड हैं। नवादा से रूलर का भी एक फीडर ब्लेक लिस्टेड घोषित किया गया है। इनमें अधिकांश पर 60 से 70 प्रतिशत राजस्व नहीं पहुंचता। इंसेट

ऐसे चलेगा अभियान

- बिजली विभाग की टीम और पुलिस आधी रात को इन इलाकों में निकलेंगे, इस दौरान देखा जाएगा कि किसके घर पर कटिया डालकर सप्लाई ली जा रही है। वहां की रात में ही टीम वीडियोग्राफी कर लेगी। जबकि दिन निकलने पर संबंधित व्यक्ति के घर पुन: छापा मारकर वीडियोग्राफी का साक्ष्य दिखाते हुए केबल आदि जब्त की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूला जाएगा। वर्जन

पिछले दिनों चले अभियान की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। जबकि अब पुन: रेडमास अभियान चलाने का निर्देश मिला है। इसलिए जल्द ही यह अभियान शुरू किया जाएगा। पुलिस भी साथ रहेगी।

- वाइएस राघव, अधिशासी अभियंता

-----------------------------

chat bot
आपका साथी