शहरी क्षेत्र के सभी रास्ते होंगे सीसीटीवी से लैस

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कुमार प्रशांत ने नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 05:55 PM (IST)
शहरी क्षेत्र के सभी रास्ते होंगे सीसीटीवी से लैस
शहरी क्षेत्र के सभी रास्ते होंगे सीसीटीवी से लैस

फोटो 23 बीडीएन- 01 व्यवस्था :::::: - सभी चौराहों के साथ तालाब का भी सुंदरीकरण कराने के लिए कहा

- नगरीय क्षेत्र में गंदगी मिलने पर ईओ के खिलाफ होगी कार्रवाई जागरण संवाददाता, बदायूं : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कुमार प्रशांत ने नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए अधिशासी अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के सभी रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी स्थानों पर एलइडी लाइटें लगाई जाएंगी। चौराहों के अलावा तालाब का भी सुंदरीकरण कराने के लिए कहा। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में गंदगी मिलने पर संबंधित ईओ के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी। कहा, वह खुद मौके पर जाकर सफाई कराएं। बैठक में डीएम ने कहा, चौतरफा विकास कराया जाए। ईओ सभी वार्ड और मुहल्लों में जाकर सफाई व्यवस्था को खुद देखें तो वहां के लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान भी कराएं। लापरवाह सफाई कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। फॉगिग व एंटी लार्वा छिड़काव नियमित रूप से कराएं। कूड़े को नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के चिह्नित स्थानों पर ही डाला जाए। वहीं, संबंधित एसडीएम ने विकास कार्यों की गुणवत्ता देखी। बैठक में सीडीओ निशा अनंत, एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा, एडीएम सदर पारसनाथ मौर्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी