एआरटीओ कार्यालय पर पुलिस का छापा, चार दलाल पकड़े

एआरटीओ कार्यालय पर होने वाली दलाली को रोकने के लिए पुलिस ने छापा मारा। चार दलाल पकड़े लिये।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 01:17 AM (IST)
एआरटीओ कार्यालय पर पुलिस का छापा, चार दलाल पकड़े
एआरटीओ कार्यालय पर पुलिस का छापा, चार दलाल पकड़े

बदायूं : एआरटीओ कार्यालय पर होने वाली दलाली को रोकने के लिए पूरी तैयारी गई है। तमाम शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। जिसके बाद से प्राइवेट कर्मचारियों ने कार्यालय के भीतर घुसना बंद कर दिया, लेकिन दलालों की आवाजाही जारी रही। जिसकी वजह से सिटी सिटी वीरेंद्र ¨सह यादव, सिविल लाइंस एसओ देवेश ¨सह ने एआरटीओ कार्यालय पर अचानक छापा मारा। कार्यालय में घूमने वाले चार दलालों को साथ ले आए। जरूरी कार्यवाही करने के बाद उन्हें परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। एफआइआर के बाद से कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहता था। प्राइवेट कर्मचारी गेट के बाहर खड़े होकर कार्य करने लगे। दलालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। काम के नाम पर आवेदकों से अवैध वसूली जारी रही। जिसकी शिकायत एक बार फिर अधिकारियों को मिली तो पुलिस के अधिकारी छापामारी करने को पहुंचे। पुलिस की गाड़ी कार्यालय की ओर आती देख बाहर बैठे गई दलाल वहां से भाग निलकले, लेकिन कार्यालय में मौजूद दलालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने उन्हें पकड़कर जीप में बिठा दिया। चैनल के बाहर घूमने वाले बाबुओं से भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि वह कार्यालय में ही कार्यरत हैं। तो उन्हें छोड़ दिया गया। चार संदिग्ध दलालों को पकड़कर थाना लाया गया। एसओ ने जरूरी कार्यवाही करने के बाद दलालों को चेतावनी दी और परिजनों के हवाले कर दिया।

chat bot
आपका साथी