पशुओं के अवशेष मिले, असमंजस में पुलिस

गोवंश पशु का वध कर तस्करों ने अवशेष खंडहरनुमा घर में फेंक दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:42 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:22 AM (IST)
पशुओं के अवशेष मिले, असमंजस में पुलिस
पशुओं के अवशेष मिले, असमंजस में पुलिस

सिलहरी : गोवंश का वध करके कुछ लोगों ने उनके अवशेष एक खंडहरनुमा घर में फेंक दिए। मामले की खबर पर पहुंची पुलिस को वहां खून मिला। इधर, जहां इस मामले में तस्करों और गांव वालों के बीच पिछले दिनों हुए झगड़े की बात सामने आ रही है। वहीं पशुओं का मांस कहां गया, इसको लेकर पुलिस असमंजस में है। थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव नादे गौटिया से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर एक गोवंश का वध कर रहे हैं। मामले की जानकारी पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई। हालांकि वहां पर खून और कुछ अवशेष मिले। गांव वालों ने बताया कि यहां आसपास इलाके में कुछ तस्कर सक्रिय हैं। पशुओं को गांव के खंडहरों समेत आसपास के खेतों में लाकर उनका वध करते हैं और अवशेष छोड़ जाते हैं। इन तस्करों से पिछले दिनों गांव के एक व्यक्ति का इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि तब मामला सुलट गया था। जबकि बुधवार को यहां फिर से घटना होने के कारण पुलिस यहां पहुंच गई।

गांव वालों ने इस मामले में लिप्त कुछ लोगों के नाम भी पुलिस को बताए गए। पेशबंदी के चलते यह घटना होने की बात भी पुलिस के सामने आई। एसआई सतीश शर्मा ने बताया कि जिन लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, उन्हें तलाशा जा रहा है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

------------

chat bot
आपका साथी