ट्रक ने बाइक रौंदी, मां-बेटी की मौत

अनियंत्रित ट्रक ने ओरछी चौराहे पर खड़ी बाइक को पीछे से रौंद दिया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 12:23 AM (IST)
ट्रक ने बाइक रौंदी, मां-बेटी की मौत
ट्रक ने बाइक रौंदी, मां-बेटी की मौत

फैजगंज बेहटा : अनियंत्रित ट्रक ने ओरछी चौराहे पर खड़ी बाइक को पीछे से रौंद दिया। हादसे में बाइक पर बैठीं मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति और उनकी दो साल की धेवती हादसे में छिटककर दूर जा गिरे। इससे उन्हें मामूली चोटें आई। दुर्घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और दोनों के शव रखकर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया है और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

क्षेत्र के ग्राम पाठकपुर धन्यावाली निवासी लखपत ¨सह अपनी पत्नी सन्नो देवी (48), विवाहित पुत्री अंजू (22) के साथ किसी काम से चंदौसी गए थे। अंजू की गोद में उसकी दो साल की बेटी भी साथ थी। गुरुवार अपराह्न करीब एक बजे सभी लोगों को बाइक पर बैठाकर लखपत सिंह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बताते हैं कि ओरछी चौराहे के पास बेटी अंजू के कहने पर लखपत ने सड़क किनारे खड़े समोसे के ठेले से समोसा खरीदने को बाइक रोकी थी। बाइक से अभी कोई उतरा भी नहीं था। तभी चंदौसी की दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि अंजू की गोद में बैठी मासूम और लखपत भी छिटककर दूसरी दिशा में जा गिरे, जिनको मामूली चोटें आई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी सन्नो देवी और अंजू को ट्रक ने कुचल दिया था। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। गुस्साए लोग ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की बात पर अड़े हुए थे। हादसे की जानकारी मिलने पर लखपत के गांव से भी परिजनों के साथ तमाम लोग घटनास्थल पहुंच गए थे। इस बीच बिसौली पुलिस भी आ गई। पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में लिया, तब लोग शांत हुए। एसओ ओपी गौतम ने बताया कि ट्रक समेत चालक को पकड़ लिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। डेढ़ घंटे जाम रहा हाईवे, फंसे रहे वाहन

- मां-बेटी की मौत से गुस्साए परिजनों ने भीड़ के सहयोग से करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम रखा। इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। लंबे समय तक जाम में फंसे रहने से राहगीरों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। - संभल जिले के राजथल गांव में थी अंजू की ससुराल

- लखपत ने बेटी अंजू की शादी संभल जिले के राजथल गांव में की थी। कुछ दिन पहले ही संजू मासूम दो वर्षीय बेटी के साथ मायके आ गई। हादसे की सूचना पर संजू के पति व ससुरालीजन भी बदायूं पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी