400 की रिपोर्ट में 362 निकले निगेटिव

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार देर शाम 400 सैंपल की रिपोर्ट में 362 की रिपोर्ट निगेटिव रही जबकि 38 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 06:09 AM (IST)
400 की रिपोर्ट में 362 निकले निगेटिव
400 की रिपोर्ट में 362 निकले निगेटिव

जेएनएन, बदायूं : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार देर शाम 400 सैंपल की रिपोर्ट में 362 की रिपोर्ट निगेटिव रही, जबकि 38 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला जेल में 26 और बंदी संक्रमित निकले हैं, जबकि पहले ही करीब तीन दर्जन बंदी और जेल कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। अधिक से अधिक लोगों की जांच कराने के लिए सैंपलिग बढ़ाई जा रही है। रविवार को 2022 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें रैपिड एंटीजन किट से जांच भी शामिल रही। देर शाम लैब और एंटीजन किट से 400 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 38 नए संक्रमित निकले। जेल में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आज भी 38 कोरोना पॉजिटिव में से 26 जेल के बंदी रहे। इसके अलावा एक दातागंज जबकि अन्य बदायूं शहर के संक्रमित शामिल हैं। इनमें मीराजी चौकी, शहबाजपुर, कटरा ब्राह्मपुर, आवास विकास और चाहमीर में एक-एक केस मिले हैं। बजरगंज नगर और मढ़ई चौक पर तीन-तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या तो लगातार बढ़ रही है , लेकिन स्वस्थ होने वालों का अनुपात भी बेहतर है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि वायरस की चेन तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को संक्रमितों के संपर्क में रहने वालों की तेजी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी