साढ़े तीन सौ पेटी शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

साढ़े तीन सौ शराब की पेटी के साथ दो आरोपितों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:22 AM (IST)
साढ़े तीन सौ पेटी शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार
साढ़े तीन सौ पेटी शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

उझानी (बदायूं) : डीसीएम में भरकर पंजाब और हरियाणा प्रांत की लाई जा रही शराब की साढ़े तीन सौ पेटियां पुलिस ने पकड़ी हैं। ड्राइवर और हेल्पर भी पकड़ा है। इनमें एक मेरठ तो दूसरा हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। शराब की यह खेप हरियाणा से बदायूं में मंगवाई गई थी लेकिन जिले में मिलावटी शराब के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हो गया।

मयूर ढाबा के पास से पुलिस ने एक कैंटर को मय ड्राइवर-हेल्पर के पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसमें शराब की पेटियां भरी देखीं। दोनों को मय वाहन के थाने लाया गया। यहां पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम राजकुमार निवासी गोविदपुरी थाना कंकड़खेड़ा, मेरठ (ड्राइवर) व राहुल सिंह निवासी अजीनगर नई कोट पानीपत के पास थाना मॉडल टाउन, पानीपत प्रांत हरियाणा बताया। आरोपितों ने बताया कि हरियाणा में ही उनका सरगना बैठा हुआ हैा। शराब को बदायूं में उतारना था। यहां यह शराब मंगवाने वाले से सरगना मोबाइल पर कांफ्रेंस से बात करवाकर पता बताता था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बिकने वाली शराब के भारी मात्रा में रेपर भी मिले। गिनती करने पर साढ़े तीन सौ पेटियां शराब की निकलीं। बाहर भरी थीं सब्जियां

- कैंटर में आगे की तरफ लहसुन व अन्य सब्जियां थीं। जबकि भीतर शराब की पेटियां चुनी हुई थीं। आरोपितों ने बताया कि सब्जी भरी होने का धोखा देकर यहां तक पहुंच गए। इस बीच नाकों पर चेकिग भी हुई तो यही बताया कि वाहन में सब्जियां भरी हुई हैं। यहां होता है यह खेल

- अवैध शराब के कुछ कारोबारी ढाबों, मॉडल शॉप समेत शराब पीने के अवैध अड्डों से खाली पौवे खरीद लेते हैं। खरीदते वक्त यह ध्यान रखा जाता है कि पौवे पर लगा ब्रांडेड शराब का लेबल फटा न हो। इसके अलावा कई जगहों पर शराब के पौवे के सील व ढक्कन भी आसानी से मिल जाते हैं। गैर प्रांत की सस्ती शराब को यहां के ब्रांडेड पौवों में भरकर बेचने का काम होता है। शहर समेत देहात इलाकों में कई दुकानों पर यह खेल चल रहा है। यहां का इतना बड़ा कारोबारी कौन है, इसकी पुलिस जांच कर रही है। इतना जरूर बताया जा रहा है कि कुछ ठेकेदारों ने मिलकर यह खेप मंगवाई थी। ड्राइवर और क्लीनर में मारपीट के बाद खुला भेद, ऐसी चर्चा

- चर्चा यह भी है कि शनिवार रात ड्राइवर और हेल्पर के बीच किसी बात पर मारपीट हुई थी। हेल्पर भागकर थाने गया और पुलिस को ड्राइवर की कारगुजारी बता दी। बाद में पुलिस वाहन को मय ड्राइवर के ले आई। जबकि हेल्पर पहले से ही हिरासत में आ चुका था। वर्जन

शराब की साढ़े तीन सौ पेटियां मिली हैं। इनमें पौवे भरे हुए हैं। लेबल भी मिले हैं। यहां शराब किसके पास आ रही थी, यह दोनों नहीं बता पा रहे। फिर भी पूछताछ जारी है।

- विनोद चाहर, कोतवाल उझानी

chat bot
आपका साथी