डीएलएड की परीक्षा समाप्त, तीन अनुपस्थित

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चल रही बीटीसी प्रशिक्षण 2013 2014 2015 और मृतक आश्रित बीटीसी उत्तीर्ण व अवेशष डीएलएड प्रशिक्षण 2017 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 12:19 AM (IST)
डीएलएड की परीक्षा समाप्त, तीन अनुपस्थित
डीएलएड की परीक्षा समाप्त, तीन अनुपस्थित

जासं, बदायूं : राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चल रही बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 और मृतक आश्रित बीटीसी उत्तीर्ण व अवेशष, डीएलएड प्रशिक्षण 2017 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हुई। गेट पर प्रवेश पत्र देखने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात रहे। तीन पालियों में एक-एक परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक हुई। हिदी विषय की परीक्षा कराई गई। पंजीकृत 400 में से 399 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से एक बजे तक कराई गई। जिसमें अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। 409 में से एक परीक्षार्थी गैरहाजिर रहा। तीसरी पाली में कराई गई शांति शिक्षा एवं सतत विकास की परीक्षा से भी एक परीक्षार्थी गैर हाजिर रहा। केंद्र व्यवस्थापक अल्पना कुमार ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक समाप्त हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी