पच्चीस दिन में बनाए जाएंगे 25 हजार शौचालय

जागरण संवाददाता, बदायूं : स्वच्छ भारत मिशन अ‌र्न्तगत सत्याग्रह से स्वच्छाग्रही अभियान के तहत जनपद मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 11:56 PM (IST)
पच्चीस दिन में बनाए जाएंगे 25 हजार शौचालय
पच्चीस दिन में बनाए जाएंगे 25 हजार शौचालय

जागरण संवाददाता, बदायूं : स्वच्छ भारत मिशन अ‌र्न्तगत सत्याग्रह से स्वच्छाग्रही अभियान के तहत जनपद में विशेष अभियान चलाकर दस तक 25 हजार शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिव अभियान काल में प्रतिदिन कम से कम दस शौचालय निर्माण का कार्य शुरू कराएगा और शौचालय का निर्माण तीन दिवस में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

विकास भवन सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पांडेय ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत प्रेरक, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त जिला सलाहकारों की कार्य योजना तैयार करने के लिए बैठक की। सीडीओ ने निर्देश दिए कि इस कार्य में शौचालय निर्माण सामग्री व प्रशिक्षित राज मिस्त्रियों की व्यवस्था अग्रिम रूप से सुनिश्चित की जाए। जिन ग्राम पंचायतों में धनराशि उपलब्ध नहीं है वहां स्वीकृति पत्र निर्गत करते हुए निर्माण कार्य आरंभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करने वाले लाभार्थी को शत-प्रतिशत धनराशि का भुगतान कराया जाए। विकास खण्ड स्तर पर बीडीओ निर्माण कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करें। अभियान काल में लक्ष्य की पूर्ति न करने वाले ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अभियान से संबंधित नोडल अधिकारियों की एक कार्यशाला 19 मार्च को अपराह्न 12.30 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित होगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजीव कुमार मौर्य, शशिकांत शर्मा, यूनिसेफ के अब्दुल अहद जांबाज, स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक प्रियंका तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं सलाहकार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी