छज्जा गिरने से मासूम की मौत

बदायूं : इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अल्लैहपुर समसपुर में मकान का छज्जा गिरने से तीन बच्चे दब गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 11:32 PM (IST)
छज्जा गिरने से मासूम की मौत
छज्जा गिरने से मासूम की मौत

बदायूं : इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अल्लैहपुर समसपुर में मकान का छज्जा गिरने से तीन बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला तब तक एक बच्चे की मौत हो चुकी थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे गांव निवासी सुरेश के घर के आगे विष्णु राणा का चार वर्षीय पुत्र अनिल, नरेश का तीन वर्षीय पुत्र शिवा, पप्पू की छह वर्षीय पुत्री वंदना खेल रहे थे। इसी दौरान जर्जर छज्जे पर बंदर उछल कूद कर रहे थे। इससे छज्जा भरभराकर बच्चों के ऊपर जा गिरा। छज्जे के मलबे में तीनों बच्चे दब गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने मौके पर पहुंचने के बाद मलबा हटाना शुरू कर दिया। मलबा हटाकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया, जहां अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखते ही मृतक बच्चे के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घायलों को आनन-फानन में पीएचसी भेजा गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी