ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, एक को जेल भेजा

बदायूं : सदर कोतवाली पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:37 PM (IST)
ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, एक को जेल भेजा
ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, एक को जेल भेजा

बदायूं : सदर कोतवाली पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से चोरी की गईं तीन बाइकें बरामद करने के साथ ही फरार चोर की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस को काफी समय से ऑटोलिफ्टर गैंग की तलाश थी। पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल गिरोह की तलाश में ही बिछा दिया था। मंगलवार की सुबह कोतवाल लोकेंद्र पाल ¨सह को सूचना मिली कि बड़े सरकार की दरगाह के पास आटोलिफ्टर गैंग चोरी की बाइकों का सौदा कर रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाल ने पुलिस फोर्स के साथ बताए गए ठिकाने पर छापा मारा तो पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद तीनों लोगों ने भागने का प्रयास किया, जहां से एक को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम फराज पुत्र वाहिद निवासी खेड़ा नवादा थाना सिविल लाइंस बताया। उसने बताया कि वह अपने भाई दानिश के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस ने मौके से चोरी की तीन बाइकें बरामद कर लीं। इसके बाद पुलिस उसको लेकर कोतवाली पहुंची जहां उसके गिरोह के बारे में पूछताछ की। दोपहर के वक्त पुलिस ने पूरी तफ्तीश करने के बाद पकड़े गए चोर को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी