भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

बदायूं : भारतीय किसान यूनियन ने रेलवे प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 12 दिसबंर को आंदोलन कर

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:29 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:29 AM (IST)
भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

बदायूं : भारतीय किसान यूनियन ने रेलवे प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 12 दिसबंर को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पंचायत में नोटबंदी से किसानों को हो रही समस्याएं भी उठाई गईं।

मालवीय आवास गृह पर पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था। डीआरएम ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक उस पर अमल नहीं किया गया है।

नई ट्रेनो का संचालन न करके इंटर सिटी को कासगंज टू दिल्ली चलाने सहित डीआरएम को लिखित नोटिस स्टेशन मास्टर के माध्यम से सौंपा। मालवीय आवास गृह पर रेल विभाग व ग्रामीण अंचल की बैंकों में पैसा न भेजने व सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पर पैसा न भेजने को लेकर 12 दिसबंर को विशाल धरने का एलान किया। जिलाध्यक्ष धर्मपाल ¨सह ने कहा कि विगत माह में भाकियू ने बदायूं को नई ट्रेनों को लेकर आंदोलन किया था। जिसमें रेल रोको आंदोलन पूरे मंडल में होना था। परंतु इससे पूर्व बरेली के डीआरएम ने एक माह का समय ले लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस मौके पर राजेश सक्सेना, हारून गौस, रामाशंकर, आरिफ, कल्हन मियां, शिवपाल, ग्रीश, शिवदयाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी