फोरलेन में बाधक मकान-दुकान ध्वस्त

बदायूं : हाईवे पर बदायूं-बरेली फोरलेन में बाधा बन रहे मकानों को ढहा दिया गया। जिसके विरोध में व्यापा

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 12:03 AM (IST)
फोरलेन में बाधक मकान-दुकान ध्वस्त

बदायूं : हाईवे पर बदायूं-बरेली फोरलेन में बाधा बन रहे मकानों को ढहा दिया गया। जिसके विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। कस्बा बिनावर में आठ दिन पूर्व बदायूं-बरेली फोरलेन में बाधक बन रहे मलगांव व बिनावर में बने मकानों को तुड़वाया गया। वहीं प्रशासन ने मलगांव में भी हाइवे पर आ रहे अतिक्रमण और बिनावर थाने के आसपास के मकानों को भी ढहा दिया। कुछ दुकानदारों ने अपने मकान व दुकान स्वयं तोड़ लिए लेकि दर्जन भर दुकानदारों ने दो दिन की मोहलत एसडीएम सदर प्रदीप कुमार यादव से मांगी थी। दुकानदारों ने बताया कि हम स्वयं अपनी दुकानें दो दिन में तोड़ लेंगे। वहीं लोगों ने अपनी दुकानें व मकान जो हाइवे पर बाधक बन रहे थे उन पर पीडब्ल्यूडी द्वारा निशान लगाया गया वह तोड़ ली लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद मार्ग का कार्य शुरू नहीं कराया गया है। जिससे आक्रोशित दुकानदारों ने हाइवे पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा चिह्नित मकान दुकान स्वयं तोड़ लिए और प्रशासन ने भी मकान दुकान तुड़वा दिए। फिर भी अभी फोरलेन का कार्य शुरू नहीं किया गया और मलवा रोड पर पड़ा है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु, हरीशंकर, श्रीकृष्ण, हेमेंद्र ¨सह, आयूब अली, धर्मवीर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी