आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली घर पर किया प्रदर्शन

सिलहरी (बदायूं) : अघोषित कटौती से परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत फीडर का घेराव कर उसे बंद करा

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 12:10 AM (IST)
आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली घर पर किया प्रदर्शन

सिलहरी (बदायूं) : अघोषित कटौती से परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत फीडर का घेराव कर उसे बंद कराकर हंगामा काटा। वहीं भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।

विद्युत सब स्टेशन नगर पंचायत गुलड़िया पर गुरुवार को दर्जन भर विद्युत उपभोक्ताओं ने भाकियू जिला अध्यक्ष जमुना ¨सह फौजी के नेतृत्व में विद्युत फीडर पर हंगामा काटकर प्रदर्शन किया। वहीं चलती सप्लाई को उन्होंने बंद का दिया तथा विद्युत सप्लाई को सुचारू रखने की मांग की। जबकि गुलड़िया से पांच फीडर संबद्ध हैं। गुलड़िया टाउन, मूसाझाग, अहोरामई, आमगांव फीडर पर मात्र दो ट्रांसफार्मर हैं। जो एक 400 केवीए दूसरा 250 केवीए जहां पर हर समय ओवर लो¨डग की समस्या बनी रहती है। जिससे उपभोक्ताओं को विद्युतापूर्ति पूरी नहीं मिल पाती है। जिससे आक्रोशित गुलड़िया, किसरूआ, आमगांव के किसान जयवीर, मोटू, सत्यवीर, काले, राजवीर, सतेंद्र, अहिवरन, सौरभ आदि ने बताया कि टाउन की हर दूसरे विद्युत आपूर्ति मिल रही है। वह भी लो वोल्टेज ऐसे में कैसे ¨सचाई हो उनका सभी का कहना लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाए। ट्रांसफार्मर बदलकर अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाएं उधर विद्युत जेई गुलड़िया विनोद ¨सह ने बताया कि दिनोंदिन लोड बढ़ता जा रहा है। ऊपर से सप्लाई मिलती है तो सभी फीडर वाले क्षेत्र के किसान चाहते हैं एक साथ सबको सप्लाई मिले एक एक दिन कम कर एक एक फीडर चलाया जाए तो पूरी बिजली मिले। इस पर किसान राजी नहीं होते हैं। सब स्टेशन का घेराव या फीडर बंद कराने से समस्या का हल नहीं होना है उच्चाधिकारियों से वार्ता हो रही है। उधर सलारपुर सब स्टेशन से संबद्ध ग्राम बावट में पश्चिम दशा में रखा ट्रांसफार्मर बीते एक माह से फुंका पड़ा है। जिसके विरोध में भाकियू जिलाध्यक्ष जमुना ¨सह फौजी के नेतृत्व में बदायूं बिसौली रोड पराग फैक्ट्री के निकट जाम लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी