एमडीएम में अनियमितता पर शिक्षक निलंबित

जागरण संवाददाता, बदायूं : प्रधान की शिकायत पर हुई जांच के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया

By Edited By: Publish:Thu, 07 May 2015 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 12:04 AM (IST)
एमडीएम में अनियमितता पर शिक्षक निलंबित

जागरण संवाददाता, बदायूं : प्रधान की शिकायत पर हुई जांच के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय का संचालन शिक्षामित्र कर रहे थे। साथ ही दो महीनों से विद्यालय में मध्यान्ह नहीं बनवाया गया था। प्रधानाध्यापक द्वारा प्रधान पर खाते से धनराशि निकालने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। प्रधानाध्यापक निलंबन काल में अपनी उपस्थिति सहसवान के ब्लाक संसाधन केंद्र पर देंगे।

विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने व मध्यान्ह भोजन में अनियमितता करने पर विकास क्षेत्र सहसवान की ग्राम पंचायत भीकमपुर टप्पा जामनी के प्राथमिक विद्वालय नबावगंज बेला के प्रधानाध्यापक वीरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन में अनियमितता करने शिकायत गांव की प्रधान राजकुमारी की ओर से 13 अप्रैल को खंड विकास अधिकारी से की गई थी। उन्होंने कहा था प्रधानाध्यापक पैसे और खाद्यान्न का गलत प्रयोग करना चाहता है। उन्होंने बताया कि वीरेश कुमार विद्यालय आते ही नहीं हैं। जब विद्यालय न आने के बारे में वीरेश से पूछा गया तो वीरेश ने प्रधान से कहाकि ग्राम प्रधान को विद्यालय की जानकारी लेने का कोई अधिकार नहीं है। इसपर खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच ग्राम पंचायत सचिव से कराई थी। जांच के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक व एक शिक्षामित्र गैरहाजिर पाए गए। जबकि एक ही शिक्षामित्र उपस्थित पाया गया था। उस दौरान 11 बच्चे ही उपस्थित पाए गए थे और विद्यालय से सभी अभिलेख वीरेश कुमार के पास होने की बात मौजूदा शिक्षामित्र ने कही थी। बच्चों व अभिभावकों ने बताया था कि वीरेश कुमार महीने में तीन-चार दिन ही विद्यालय आते हैं। साथ ही जनवरी व फरवरी में मध्यान्ह भोजन बना ही नहीं था। जांच में ग्राम पंचायत सचिव ने आशंका व्यक्त की कि इन महीनों की धनराशि गबन कर ली गई है। ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई आख्या को बीडीओ ने सीडीओ के सामने प्रस्तुत किया था। जिसपर शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिसपर बीएसए कृपा शंकर वर्मा ने प्रधानाध्यापक वीरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान प्रधानाध्यापक ब्लाक संसाधन केंद्र सहसवान पर उपस्थिति दर्ज कराएगा।

chat bot
आपका साथी