वाह रे निजाम, बिना काम के लाखों का भुगतान

आजमगढ़ ग्राम पंचायतों को सरकार शहरों की तर्ज पर बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन सत्ता व प्रशासनिक गलियारे में अपनी पैठ रखने वाले इसे पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। फूलपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत खानजहांपुर में बिना कार्य कराए ही लाखों रुपये का भुगतान ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मिलीभगत से करा लिया गया है। यह खुलासा जन सूचना की रिपोर्ट से हुआ है और ग्राम पंचायत के लोग हतप्रभ हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 07:19 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 07:19 AM (IST)
वाह रे निजाम, बिना काम के लाखों का भुगतान
वाह रे निजाम, बिना काम के लाखों का भुगतान

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : ग्राम पंचायतों को सरकार शहरों की तर्ज पर बनाने में जुटी है, वहीं सत्ता व प्रशासनिक गलियारे में अपनी पैठ रखने वाले इसे पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। फूलपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत खानजहांपुर में बिना कार्य कराए ही लाखों रुपये का भुगतान ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मिलीभगत से करा लिया गया है। यह खुलासा जनसूचना की रिपोर्ट से हुआ है और ग्राम पंचायत के लोग हतप्रभ हैं।

खानजहांपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य लालधारी यादव ने जनसूचना अधिकार के तहत कुछ माह पूर्व तीन ¨बदुओं पर खंड विकास अधिकारी लालगंज से रिपोर्ट मांगी थी। बीते दो जनवरी को जनसूचना अधिकारी की तरफ से उसे रिपोर्ट भी मय रजिस्ट्री उपलब्ध हो गई। जनसूचना रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 व 18 के बीच ग्राम पंचायत में हुए कार्यो में व्यापक स्तर पर धांधली बरती गई है। रामचंदर के घर से शंकर के घर तक खड़ंजा मार्ग पर 62 हजार रुपये का डबल पेमेंट लिया गया है। सरस्वती मंदिर से रामसमुझ के घर तक खड़ंजा निर्माण में 263800, पिचरोड से रामबचन के घर तक खड़ंजा मरम्मत में 2,12,190 का अवैध भुगतान किया गया है। शिवनाथ के घर के पास से खड़ंजा से पुलिया तक नाली निर्माण में 2,27,744 लाख की अनियमितता की गई है। बिना ढक्कन के नाली बना दी गई है। जलनिकासी के लिए ह्यूम पाइप खरीदी ही नहीं गई और 36,720 रुपये का भुगतान दिखाया गया है। पिचरोड से सुरेंद्र ¨सह के घर तक खड़ंजा निर्माण में 45,712 रुपये का फ्राड किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के हैंडपंपों के रीबोर कराने के नाम पर भी लाखों रुपये का भुगतान कराया गया है। लालधारी यादव ने जिलाधिकारी कार्यालय को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करा दिया है। ''मैंने ग्राम पंचायत में सारे कार्य कराए हैं। कहीं से कोई अनियमितता नहीं बरती गई है। मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे वह बेबुनियाद है।''

-राम¨सह यादव, ग्राम प्रधान। ''हर हाल में ग्राम पंचायत में हुए कार्यो की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।''

-डीएस उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी।

chat bot
आपका साथी